टोंक । जिले के थाना उनियारा के ग्राम देवरी में विगत दिनों फायरिंग कर एक युवक को घायल करने की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुये घटना के मुख्य अभियुक्त नादान उर्फ लुक्का गर्जर सहित उसके साथी कुलदीप मीणा को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। उनियारा थानाधिकारी भोपाल सिंह ने बताया कि 19 जून को थाना उनियारा में टेलिफोन पर सूचना मिली कि ग्राम देवरी में अज्ञात युवकों ने धर्मराज गुर्जर निवासी देवरी के साथ मारपीट व फायरिंग कर फरार हो गये है, उक्त सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जिले भर में नाकाबन्दी करवायी गयी, लेकिन कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार घटना में घायल हुए युवक धर्मराज गुर्जर के पिता शोजी लाल गुर्जर निवासी देवरी द्वारा थाने में रिपोर्ट पेश करने पर मामला दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी उनियारा भोपाल सिंह द्वारा आरंभ किया गया। वारदात की गम्भीरता को देखते हुये बदमाशेां की तलाश कर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता के मार्गदर्शन में, वृत्ताधिकारी उनियारा रोहित मीणा के सुपरवीजन में, थानाधिकारी उनियारा भोपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर थाना उनियारा के सउनि रतन लाल, साईबर सैल टोंक से हैड कानि. राजेश गुर्जर, कानि. राजेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह, रतिराम, महेन्द्र आदि को टीम में शामिल किया जाकर आरोपियों की गहनता से तलाश शुरू की गई। उन्होने बताया कि साईबर सैल, डीएसटी व वृत स्तर व थाना स्तर की विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा मुल्जिमानों की गिरफ्तारी के अथक प्रयास किये गये, परन्तु गिरफ्तार नहीं होने से यह घटना पुलिस के लिये चुनौती बन गई थी, तथा आमजन में बढ़ते आक्रोश को मध्यनजर रखते हुए साईबर सैल टीम द्वारा गोपनीय तौर पर आसूचनाओं का संकलन व तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुये शातिर बदमाश व घटना में मुख्य सरगना नादान गुर्जर उर्फ लुक्का पुत्र हरलाल गुर्जर (24) साल निवासी परवण बूंदी थाना बनेठा जिला टोंक एवं कुलदीप मीणा पुत्र लखपत मीणा (21) साल निवासी खुवा थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को जयपुर के गायत्री नगर से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की। घटना में प्रयुक्त हथियार, वाहन तथा शेष अभियुक्तों की गहनता सें तलाश जारी है। उक्त वारदात का खुलासा करने में हैड कानि. राजेश व कानि. राजेश शर्मा जिला साईबर सैल टोंक की विशेष भूमिका रही है। ज्ञात रहे कि 19 जून की शाम करीबन 6-7 बजे अज्ञात युवकों ने बोलेरो कार में सवार होकर ग्राम देवरी के तेजाजी मंदिर के पास नहर की पुलिया (खुर्रा) पर बैठे धर्मराज गुर्जर निवासी देवरी को अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर घायल कर दिया था।
ग्राम देवरी में हुई फायरिंग की घटना के दो आरोपी गिरफ्तार
ram