ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों के जरिये अपने कार्य संपन्न करवायें

ram

 

सीकर। ग्राम पंचायत किशनपुरा में प्रशासन गांवों के सग अभियान और महंगाई राहत केम्प का सफल संचालन किया गया । इस अवसर पर ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों के जरिये अपने कार्य संपन्न करवायें दूसरे दिवस अंत में पूर्व जज एवं आरपीएससी सदस्य  हरिकिशन खीचड़ द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का माल्यार्पण द्वारा सम्मान कर सभी के कार्यों की सरहाना भी की गई। इस अवसर पर सरपंच  संध्या खीचड़, नायब तहसीलदार महिपाल सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी  बीरबल सिंह मीणा, सहायक विकास अधिकारी भंवरलाल बनवारी लाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी  छीतरमल यादव, सुश्री सुमन सैनी कनिष्ठ सहायक  मनोज गढवाल,  हरिराम कटारिया,  संजय पुवारिया हरलाल सिंह रोडवेज विभाग समेत समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *