पौधरोपण स्च्छता का दिलवाएंगे संकल्प
जयपुरए । जयश्रीमन्न्नारायण परिवार की ओर से सोमवार 3 जुलाई 2023 को बी-1 कृष्णा नगर 2 लाल कोठी जयपुर में गुरू पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर गुरूदेव इंन्द्रमणि गुरूमंत्र देने के साथ बेटी बचाओ बेटी पढाओ वृक्ष लगाओ और दहेज प्रथा हटाओ स्वच्छता का संकल्प भी दिलवाएंगे। संस्कृत जगत और सामान्य शिक्षा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिये दादा गुरु देव और गुरु माता अम्मा के नाम का पुरस्कार डॉ प्रोफेसर प्यारे मोहन जी शर्मा और वनस्थली विद्यापीठ की प्रोफेसर श्रीमती मुक्तिबाला शर्मा को प्रदान किया जाएगा।
जयश्रीमन्ननारायण परिवार की ओर से हर वर्ष गुरू पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। मानव कल्याण को समर्पित इस कार्यक्रम में प्रदेश में अच्छी वर्षा और अमन चैन की कामना भी की जाएगी। आयोजन के दौरान गुरूदेव इंन्द्रमणि महाराज श्रद्धालुओं को गुरू मंत्र देंगे। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में जयपुरए राजस्थान से ही नहीं बल्कि देश विदेश से भी बडी संख्या में लोग भगवान जयश्रीमन्ननारायण की आराधना करने और गुरू मंत्र लेने के लिए आते हैं।