रतनगढ़ । जनपद में ईद उल अजहा का जश्न मुस्लिम समुदाय के हर घर में मनाया गया। आज गुरूवार को प्रातः ईदगाह मस्जिद में शहर काजी के सानिध्य में मुस्लिम भाइयों ने सामुहिक रूप से नमाज अदा कर देश में अमन चैन की दुआएं मांगी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की व गले लगाकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। सीआई सुभाष बिजारणियां ने दल बल के साथ उपस्थित थे। मुस्लिम भाइयों ने घरों में सजावटें कर व बच्चे बड़े सभी नए परिधानों में सज धज कर ईद की मुबारकबाद देते नजर आए। बीती शाम बाजारों में भी ईद की रौनक नजर आई व मिठाई, कपड़े, फलों की दुकानों पर भीड़ रही। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसीसी सदस्य पूसाराम गोदारा ने ईदगाह मस्जिद के पास नमाज के बाद सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी और दुआ कि ईद उल अजहा का त्यौहार सबके घरों में खेरो बरकत और खूब खुशियां लेकर आये इस अवसर पर कांग्रेस नेता अरविंद चाकलान कयूम गोरी पार्षद अब्बास गोरी अनवर तेली शहर काजी रजा मुराद युसूफ लसकरिया, ईदू चेजारा, शब्बीर अहमद, ईस्साक, अकरम मोहम्मद, फारुख, रजा मुराद सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे व कई हिन्दू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों को ईद मुबारक बाद दी।
जनपद में बकरीद पर मुस्लिम भाइयों ने सामुहिक नमाज अदा की
ram