चाइनीज प्रोडक्ट इस्तेमाल करके हो गए परेशान तो एक बार ये ‘Made in India’ गैजेट्स करें ट्राई

ram

भारत सरकार मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रही है। जिसके लिए वो लोगों को मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। ऐसे में सरकार ने विदेशी देशों से लैपटॉप और टेबलेट के आयात को सीमित करने की घोषणा की थी। अब लोगों को लग रहा होगा कि आयात को सीमित करने के बाद लोगों के पास विकल्प क्या बचे हैं? लेकिन मार्केट में भारतीय प्रोडक्ट भी है जो बेहतरीन हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इनके बारे में…
LAVA Blaze 5G

ये फोन किफायती रेंज में लॉन किया गया है। इसमें 4 जीबी से लेकर 8 जीबी तक रैम दी गई है। साथ ही ये एंड्रॉइड 13 पर ये काम करता है। इसमें ऑक्टा-कोर मिडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर समेत 5000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध कराई गई है। इसमें 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.51 इंच HD+IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फओन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

bOAt Smart Ring

बोट की स्मार्ट रिंग एक हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस है। इसमें हार्ट रेट, SpO2 और बॉडी टेम्प्रेचर को मापा जा सकता है। इसमें एटीएम वॉटर और स्वेट रेजिस्टेंस फीचर मौजूद है। इसे अंगूठी की तरह पहना जा सकता है। इसे जल्द ही फ्लिपकार्ट, अमेजन और आधिकारिक बोट वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

Noise Air Buds Mini 2

ये किफायती TWS हैं। इसमें ब्लूटूथ V5.3 कनेक्टिविटी सपोर्ट मोजूद है। साथ ही ये 4 कलर में आते हैं। इसकी कीमत 999 रुपये है। एक बार चार्ज करने पर कुल 45 घंटे तक का प्लेटाइम मिल सकता है। ये एनवायरोमेंटल नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट दिया गया है।

Crossbeats Apex Regal Smartwatch

इसकी कीमत 3,499 रुपये है। इसे ब्लैक और गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। इसमें 1.43 इंच का राउंड डिस्प्ले मौजूद है। ये वॉटर और डस्ट रेस्सिटेंट है। इस IP67 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। इसे 280mAh की बैटरी दी गई है। ये स्टैंडबाय पर 30 दिन तक चल सकती है। इसमें 100 से ज्यादा प्रीलेडेड एक्टिविटीज और एआई हेल्थ सेंसर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *