जयपुर में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस के साथ मारपीट

ram

 जयपुर . जयपुर में हैड कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हैड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार ने 12 से ज्यादा महिला और पुरुषों पर मारपीट की शिकायत झोटवाड़ा थाने में दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया- एक घर पर रेड करनी थी। पुलिस पहुंची तो मौके पर मौजूद लोगों ने हमला कर दिया। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बताया- 16 अगस्त को हैड कॉन्स्टेबल राजेश की ड्यूटी चेतक पर थी। सुबह करीब 8 बजे सीएसटी से फोन आया। इसके बाद चेतक को लेकर श्रीरामपुरी कॉलोनी निवारू रोड पर पहुंचे। यहां पर पहले से सीएसटी के राजकुमार कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल मन्त्री कुमार, कॉन्स्टेबल राजेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल विकास कुमार, कॉन्स्टेबल अजय कुमार मौजूद मिले।\ मौके पर पहुंचे राजेश कुमार को सीएसटी टीम ने बताया- श्रीरामपुरी कॉलोनी में रहने वाले साहिल को पकड़ना था। हमारे पास पुख्ता सूचना थी कि उसके पास अवैध हथियार हैं। सूचना पर राजेश कुमार आईसी चेतक पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचा। राजेश ने पूछताछ शुरू की तो बबली पत्नी सुनिल ने आवाज लगा कर अपने परिवार के सदस्यों को बुला लिया। इस पर अंगुरी, राजकुमार, पायल, आरती, माया, रेशमा, बाबु, विनोद, पिंकी भारती, मनोज, सुनिल, रिया व इनके अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए। आते ही पुलिस जाब्ते के साथ गाली गलौच करते हुए हाथापाई करने लगे। पुलिस ने साहिल पुत्र सुनिल उर्फ मुली को पकड़ने का प्रयास किया। सारे परिवार के सदस्य पुलिस जाब्ता के साथ हाथापाई की। हमें धमकी दी कि हमारे पूरे परिवार में हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस के आने की हिम्मत कैसे हुई। दोबारा इस मकान पर आने पर बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। लाठी और डंडे दिखाकर धमकाया महिलाओं के हाथ में दांतली और चाकू थे। आदमियों के हाथ में लाठी व डंडे थे। जिन्हें बार बार पुलिस जाब्ता पर तान कर हमें डराने का प्रयास किया गया। इस पर पुलिस टीम मौके से निकल गई। पुलिस टीम ने थाने पहुंच कर आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। जिसकी जांच शुरू हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *