टोंक । गांधी पार्क के सामने कई दिनों से नालों की सफाई नही होने तथा नालों का गंदा पानी कचरे के साथ बहकर सडक़ों पर फैलने से नाराज मौहल्लेवासियों ने बुधवार सवेरे करीब एक घण्टे तक सडक़ पर जाम लगाकर नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की। घण्टाघर-छावनी सडक़ मार्ग जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलने पर वृत्ताधिकरी टोंक सलेह मोहम्मद, कोतवाल जितेन्द्र सिंह मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे, जहां आक्रोशित लोगों को समझाईस की गई। इस दौरान नगर परिषद सभापति अली अहमद के निर्देश पर परिषद के सफाई निरीक्षक सुनील मीणा एवं सहायक अभियंता धर्मेन्द्र मीणा आदि मौके पर पहुंचे, जहां लोगों से वार्ता कर नालों की जेसीबी से तुरन्त सफाई कराने का काम शुरू करवाकर जाम हटवाया गया।
क्षैत्र के लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से नालों की सफाई नही होने तथा सीवरेज लाईन के कारण पानी की निकासी सही नही हो पा रही, जिससे नाले गंदगी से भरकर उपर तक उफन रहे है, जिससे बिमारियों का खतरा पैदा हो गया है। उल्लेखनीय रहे कि मंगलवार को मौहल्लेवासियों ने सभापति अली अहमद से मिलकर भी इस समस्या से उन्हे अवगत करवाया था। सभापति अली अहमद ने बताया कि सफाईकर्मियों की हड़ताल मंगलवार की शाम को ही समाप्त हुई है, बुधवार को नालों की जेसीबी से सफाई करवाकर पानी की निकासी सुचारू करवा दी गई है, तथा बड़ा पाईप डालकर नालों से पानी की निकासी के लिये परिषद के अभियंताओं को जल्द कार्रवाही करने के निर्देश दिये गये है।