बीकानेर। भू-माफियाओं की नजर गौशाला की जमीन पर गढ़ी हुई है। इससे गो सेवकों व स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को गो सेवकों व स्थानीय लोगों ने संभागीय आयुक्त व नगर निगम आयुक्त को दो अलग-अलग ज्ञापन देकर जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है। इनका कहना है कि गौशाला की जमीं पर भू-माफिया कोई काम नहीं करने दे रहे है।
आनन्द भाटी ने बताया कि सुजानदेसर गांव स्थित श्रीकृष्ण गौशाला चार-पांच दशकों से संचालित की जा रही है तथा इसमें तकरीबन दो सौ से भी अधिक बेसहारा, असहाय व आवारा गौवंश पल रहा है। आरोप है कि पांच छह पार्टियां है जो कि गौशाला की जमीं को अपना होने का दावा कर रही है तथा गौशाला की जमीं पर कब्जा करना चाह रही है और न ही गौशाला में किसी प्रकार का काम करने दे रहे हैं। इन्होंने गौशाला की जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे व दखल से मुक्त किये जाने की मांग की है।