सीकर। अभिभाषक संघ सीकर के पूर्व उपाध्यक्ष प्रकाश चंद बरवड़ को अखिल भारतीय बलाई महासभा द्वारा सीकर जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर आज अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर सीकर में प्रकाश चंद बरवड़ को माला पहनाकर स्वागत किया तथा एक दूसरे को लड्डू वितरित कर खुशी जाहिर की, इस उपलक्ष पर अभिभाषक संघ सीकर के पूर्व अध्यक्ष जगदीश चंद्र गठाला ,पूर्व उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम जी शर्मा, वर्तमान महासचिव अंगद तिवाडी सहित वरिष्ठ अधिवक्ता ,महेंद्र पाल सिंह राठौड़, भगवत सिंह चारण, महेंद्र फेनिन, ओमप्रकाश बाजिया, जितेंद्र शर्मा, सुभाष पिपलवा,कमलेश कुमार, मयंक कुमार, सीताराम सेवदा, चुन्नी लाल सैनी ,प्रदीप मिश्रा, अंकुर बहड़,सुभाष महला,राजू गुर्जर ,सुखदेव महला, मुकुल शर्मा, वीरेंद्र थालोड़, किशोर खय़ारिया, ताराचंद यादव ,अशोक वर्मा ,प्रदीप कुमार, सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।
सीकर में युवा कांग्रेस की ऐतिहासिक रैली में उमड़ी युवाओं की भीड़।
जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर पूर्व उपाध्यक्ष का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत
ram