जल सेवा करने से मन को शकुन मिलता है – श्याम सुंदर सोनी

ram

बीकानेर।  सेवा कर पुण्य कमाने के कई तरीके होते हैं, लेकिन जलसेवा को अलग ही दर्जा प्राप्त है।
कोई प्याऊ बनाकर जल सेवा कर रहा है तो कोई स्वयं पानी पिलाकर। मगर पीबीएम में श्री कृष्ण सेवा संस्थान ने यहां आने वाले हजारों लोगों के गले को तर करने का बीड़ा उठा रखा है। इतना ही नहीं इस पुनीत कार्य में यह संस्था कड़ी से कड़ी जोडऩे का काम भी कर रही है।  संस्थान के श्याम सुन्द सोनी बताते है कि पीबीएम के मर्दाना अस्पताल परिसर से शुरू हुआ यह सफर अब नई जनाना अस्पताल,कैंसर अस्पताल व ट्रोला सेन्टर परिसर तक जा पहुंचा है। जहां प्रतिदिन एक हजार से 1200 से 1500 कैंपर पानी यहां आने जाने वालों को पिलाया जाता है। इतना ही नहीं शादी की सालगिरह, जन्मदिन, किसी प्रियजन की पुण्यतिथि जैसे विशिष्ट दिन पर एक दिन के पानी के खर्च सहित अपने हाथ से जलसेवा करने को प्रेरित किया। लोग भी जुटते गए। अब स्थिति साल भर यह सेवा कार्य संस्थान की ओर से किया जाने लगा है। इसके लिये वाक्यदा 10 कर्मचारी भी नियुक्ति किये हुए है। संस्थान के सोनी का कहना है लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार जल भेंट करते हैं। उनका पैसा भी जिस दिन खर्च होता है उन सभी को बुलाकर उनके हाथ से जलसेवा करवाई जा रही है। संस्थान के पदाधिकारी संजय,भंवरलाल मौसूण सेवाकार्य में सहयोग करने वालों का सम्मानित भी करते है।

बुधवार को प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे
संस्थान की जलसेवा से प्रभावित होकर न केवल आमजन बल्कि जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी स्वयं जलसेवा कर शुकुन प्राप्त करते है। बुधवार को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने मर्दाना अस्पताल,सीओ सदर शालिनी बजाज व ट्रोमा सेन्टर प्रभारी डॉ बी एल खजोटिया ने ट्रोमा सेन्टर में स्वयं राहगीरों,रोगियों के परिजनों को पानी पिलाने का काम किया। इतना ही नहीं कैंसर अस्पताल और नई जनाना अस्पताल के बाहर मनीष लांबा,कैलाश डांवर,मांगीलाल कूकरा,मथुराराम डांवर,राधेश्याम कड़ेल,चन्द्र सिंह,बाबूलाल मांडण,शंकर लाल मौसूण,कृष्ण कुमार,जानकी रमण,भंवरलाल सोनी सहित स्वर्णकार समाज के मौजिज पहुंचे और जल सेवा कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *