बहरोड़। मानवता को शर्मसार करने वाली व नाबालिक बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में भीलवाड़ा हत्याकांड को लेकर आज डॉ. नीलम यादव ने नारायणी देवी महिला महाविद्यालय में अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि 14 साल की नाबालिक बहन जंगल में बकरियां चराने गई थी। वहां पहले से ही घात लगाए बैठे चार पांच लोगों ने मिलकर बहन के साथ रेप किया और कोयले की धधकती भट्टी में जला दिया। जिससे उसका 80 प्रतिशत शरीर जल गया। यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है। हम सबको मिलकर उस बहन को इंसाफ दिलाना है। उन्होंने इस घटना की तुलना दिल्ली के तंदूर कांड से करते हुए कहा कि आरोपियों का यह कृत्य अत्यंत गंभीर प्रकृति का है। उन सभी आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी हमारे भारत देश में आज ऐसी विकृत मानसिकता के लोग यहां रहते हैं। इस प्रकार के लोगों को कानून के द्वारा सख्त से सख्त सजा दी जाए तथा सभी बेटियों को भी अपनी आत्मरक्षा के लिए सजग रहना चाहिए। महिलाओं की ऐसी स्थिति को देखकर मन में दर्द और पीड़ा होती है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ व छात्राओं के द्वारा बहन तोला गुर्जर के लिए 2 मिनट का मौन रखकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कॉलेज व्यवस्थापक डॉ. ओमप्रकाश यादव, प्रवक्ता अमर चंद शर्मा, पृथ्वीराज यादव, जगबीर यादव, अनिल यादव ,नितेश यादव, रामरतन सूद,बिजेन्द्र सैनी, जितेंद्र रोज, ओमवीर यादव, वशिष्ट यादव, इंदु यादव, पूजा लांबा, सोनू कंवर, सहित समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहे।
छात्रा तोला गुर्जर को दी श्रद्धांजलि
ram