ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

ram

बून्दी। बून्दी केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (पैक्स) के अध्यक्ष गणों हेतु बेसिक ओरियंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम निजी रिसोर्ट में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सहकारिता के विकास के लिए सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिला सहकारी संस्थान के अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा द्वारा समितियों के महत्वपूर्ण वैधानिक प्रावधानों की जानकारी उपलब्ध कराई गई।जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड राजकुमार द्वारा नाबार्ड की पैक्स एज एमएससी योजना के अन्तर्गत समितियों द्वारा की जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई गई तथा पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की आवश्यकता एवं कम्प्यूटरीकरण से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इफको के जिला प्रबंधक बृजराज मीणा द्वारा जिले में समितियों के माध्यम से खाद आपूर्ति की व्यवस्था से अवगत कराया गया तथा नए खाद उत्पादक यथा नैनो यूरिया व डीएपी के उपयोग से होने वाले फायदे की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
प्रबन्ध निदेशक बैंक एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां द्वारा पैक्स में लागू किए गए नए उपनियमों की जानकारी समिति अध्यक्षों को उपलब्ध कराई गई, समिति अध्यक्षों को संचालक मण्डल के अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गई तथा समितियों द्वारा किए जा रहे नवाचार एवं बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। राज्य सरकार द्वार सहकारी क्षेत्र के लिए की गई बजट द्योषणाओं की जानकारी एवं प्रगति से अवगत कराया गया।कार्यक्रम के दौरान सीए हितेश कुमार जैन द्वारा समितियों की वैधानिक ऑडिट एवं भारत सरकार द्वारा सहकारी संस्थाओं के लिए किए गए आयकर राहत सुधारों की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैंक के पूर्व अध्यक्ष महावीर धाबाई, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष पवन बैरागी, नैनवा के भैरूलाल साहू एवं जिले की 150 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *