घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को करें पुरस्कृत- जिला कलक्टर

ram
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की बैठक सम्पन्न
बूंदी। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें सड़क सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि बसोली मोड पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए वैकल्पिक कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम के मद्देनजर सड़कों के किनारे उगे हुए बबूलों को साफ करवाया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि आवारा मवेशियों के सींगो पर रिफ्लेक्टर कवर भी लगाए जावे।
बैठक में जिला कलक्टर ने एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन्द्रगढ़ व लाखेरी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त होे रहे हाईवे की रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाई जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा के लिए किए गए कार्यों की ऑडिट भी करवाई जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें पुरस्कृत भी किया जावे, ताकि आमजन में सकारात्मक संदेश प्रसारित हो सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात की दृष्टि से सुरक्षित बनें, इसके लिए उपाय सुनिश्चित किए जाएं। चिन्हित ब्लैक स्पॉट एवं खतरे की आशंका वाले डिवाइडर कट एवं अन्य स्थानों पर सुरक्षित यातायात के माकूल प्रबंध किए जाएं ताकि जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। सड़क पर घूमने वाले आवारा मवेशियों के सीगों पर रिफ्लेक्टर पेंट प्राथमिकता से कराया जाए। इसके अलावा स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक की विद्यार्थियों के रोड सेफ्टी क्लब बनाए जाएं। साथ ही बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देकर जागरूक किया जावे।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता वीके जैन,पुलिस उपअधीक्षक ओमेन्द्र सिंह, जिला परिवहन कार्यालय के उपनिरीक्षक शिवजीलाल, एनएचएआई एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *