क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक रोलसाहबसर का किया स्वागत 

ram
 रतनगढ़। जयपुर से बीकानेर जाते समय क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक  भगवान सिंह रोलसाहबसर अल्प समय के लिए क्षेत्र के एक निजी होटल में रुके। इस मौके पर पवन सिंह ने श्री राम का स्मृति चिन्ह व दुपट्टा पहना कर अभिनन्दन किया, रोलसाहबसर ने जनवरी 2024 में देहली में होने वाले सम्मेलन पर चर्चा की और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगो को प्रेरित कर देहली ले चलने को कहा। इस मौके पर सुमेर सिंह गुढ़ा,कल्याण सिंह मेलुसर, दातार सिंह, भागीरथ सिंह, देवी सिंह पड़िहार, विक्रम सिंह, राजु सिंह उपस्थिति थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *