गणेश पूजन से होते हैं सभी विध्न दूर – आचार्य पूनम किशोरी

ram

शिवमहापुराण कथा में किया तुलसी महात्म्य, गंगावतरण का विशुद्ध वर्णन

बून्दी। शहर के गुरुनानक कॉलोनी में अभयनाथ महादेव मंदिर परिसर में चल रही शिव महापुराण कथा के आठवें दिन शुक्रवार को तुलसी महात्म्य, गंगावतरण, अमरनाथ कथा, महारास लीला, महाशिवरात्रि महात्म्य का वर्णन करते हुए महादेव के त्रिपुरारी व त्रिनेत्रधारी बनने की कथा का वर्णन किया गया। कथावाचक आचार्या पूनम किशोरी ने गणेश पूजन का महत्व बताते हुए कहा कि गणेश पूजने से जीव के सभी विघ्न दूर होते हैं। इसीलिए मांगलिक कार्यों की शुरुआत गणेश पूजन से की जाती है। इन्होंने सभी व्रतों में उत्तम व्रत महाशिवरात्रि व्रत महात्म्य का वर्णन करते हुए कहा कि इस व्रत को करने से साधक भगवान शिव की कृपा प्राप्त कर शिव के धाम को प्राप्त करता है। शुक्रवार को कथास्थल पर अतिथि के रूप में विधायक अशोक डोगरा, पूर्व विधायक ओमप्रकाश शर्मा, भाजपा नेता रुपेश शर्मा, नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी, अग्रवाल सम्मेलन के संरक्षक कोमल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सर्व ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष मिथिलेश दाधीच, शहर अध्यक्ष पीयूष शर्मा, पार्षद माला भूटानी, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, गौरव शर्मा शामिल हुए। जिनका आचार्या पूनम किशोरी ने दुपट्टा धारण करवाकर व आयोजन समिति से जुड़े ओमप्रकाश गर्ग, निरंजन गुप्ता, पूर्व पार्षद अजय त्यागी, संजय भूटानी, एडवोकेट राजकुमार गौतम, कैलाश शर्मा,हेमंत त्यागी, गोल्डन नायक, तन्नू त्यागी आदि ने माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। आयोजन समिति से जुड़े अंशुल त्यागी, धीरज मेंदीरत्ता व सूर्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि शिवपुराण कथा का शनिवार को अर्धनारीश्वर की महिमा के साथ महाआरती व प्रसादी वितरण के साथ समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *