बूंदी । जरखोदा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में शुक्रवार को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया । प्रकृति संरक्षण के लिए बच्चों को जागरूक किया गया । इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के पर्यावरण प्रेमी शिक्षक हेमराज मीणा ने स्वयं द्वारा घर पर तैयार किए गए कचनार , गुड़हल ,चीकू , स्नेक प्लांट , केवड़ा , पत्थर चट्टा , हड्डी जोड़ , पेंसिल कैक्टस सहित अन्य पौधे विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ,विद्यालय स्टाफ तथा छात्राध्यापिकाओं को पौधे वितरित किए गए । अध्यापक मीणा ने सभी को प्रकृति का संरक्षण करने एवं अधिक से अधिक संख्या में पौधों लगाकर उनका संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक महेश कुमार गौड़,अध्यापिका अलका जैन ,छात्राध्यापिकाएं व रूकमणी गौड़ भी उपस्थित रहे।
जरखोदा संस्कृत विद्यालय में विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए
ram