गंगापुर -भीलवाड़ा . गंगापुर पुलिस थाने के सामने पुलिया पर बीती रात में एक ट्रेलर ने वहां से गुजर रहे बाइक सवार को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को गंगापुर मोर्चरी में रखवाया वही आज सुबह मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों व स्थानीय नागरिकों ने अस्पताल में करीब 6 घंटे तक सबको पड़े रखा अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और शव उठाने पर सहमत हुए ।
गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि बीती रात में गंगापुर थाने के सामने पुलिया से गुजर रहे ट्रेलर ने बाइक सवार गंगापुर निवासी राजू माली पिता मांगीलाल माली (गहलोत ) उम्र 40 वर्ष को चपेट में ले लिया दुर्घटना इस कदर भयंकर थी कि ट्रेलर बाइक सवार को करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए लेकर चला गया दुर्घटना की सूचना मिलने पर गंगापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात को शव को गंगापुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां पर सुबह 10 बजे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई। इसी के साथ परिजन व स्थानीय नागरिक मुख्यमंत्री चिरंजीव बीमा योजना के तहत तत्काल मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गए। इसी दौरान विधायक प्रतिनिधि जयदीप त्रिवेदी , सहाड़ा तहसीलदार रतन लाल भील, पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत सहित बड़ी संख्या में माली समाज के लोग इकट्ठा हो गए और शव उठाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया । बाद में करीब 6 घंटे तक चले गतिरोध के बाद में उठाने को लेकर सहमत हुए ।गंगापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इनका कहना है-
” मृतक के परिजनों को सोमवार को 5 लाख रुपये की तत्काल मुआवजा राशि दे दी जायेगी, सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।”