कोशीथल में छाया गृह निर्माण में गड़बड़झाला, टैंडर जारी होने से पूर्व मौके पर कार्य प्रगतिरत, पंचायत समिति सहाड़ा है कार्यकारी एजेंसी,बीडीओ संगीता व्यास की भूमिका है संदिग्ध

ram

गंगापुर -भीलवाड़ा . पंचायत समिति सहाड़ा की कोशीथल ग्राम पंचायत में छाया गृह निर्माण में गड़बड़झाला उजागर हुआ है। पंचायत समिति प्रशासन ने सारे नियम कायदों को ताक में रखते हुए टेंडर जारी होने से पहले ही मौके पर कार्य प्रारंभ करवा दिया आश्चर्य जनक बात तो यह है विधायक कोष से 5 लाख रुपये की राशि से छाया गृह निर्माण कार्य की कार्यकारी एजेंसी स्वयं पंचायत समिति है और उसकी बीडीओ सहाड़ा विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी की नजदीकी रिश्तेदार संगीता व्यास है।राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि समुदाय विशेष के नाम पर दर्ज जमीन पर टेंडर से पहले कार्य प्रगतिरत करके वोट बैंक मजबूत करने की कवायद की जा रही है लेकिन इसमें  नियमानुसार राजकीय भूमि पर ही राजकीय धन खर्च किया जा सकता हैं जबकि यहाँ नियम विरुद्ध समुदाय विशेष की जमीन पर निर्माण किया जा रहा है जो वोट बैंक के लिए सरकारी धन का स्पष्ट दुरूपयोग दिखाई दे रहा है।

          जानकारी के अनुसार पंचायत समिति सहाड़ा की विकास अधिकारी संगीता व्यास द्वारा प्रधान की सक्षम स्वीकृति लिए बिना ही 26 मई 2023 को विधायक कोष से कोशीथल में 5 लाख रुपये की लागत से ईदगाह के पास छाया गृह निर्माण हेतु निविदा जारी की जिसमें 2 जून को निविदा प्राप्त की अंतिम तारीख तय की गई जबकि जियो ट्रैक के फोटो अनुसार व ग्रामीणों का दावा है कि 24 मई से पूर्व निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। अब इस मामले का भंडाफोड़ होते सभी सम्बंधित अधिकारी बगले झांकने लग गए है। पंचायत समिति के सहायक अभियंता चंपालाल तुनगारिया का कहना है कि विधायक कोष से निर्माण कार्य के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी, कार्यादेश दिया या नही कंफर्म नही हूँ, मौके पर कार्य चलने के बारे में मुझे कोई जानकारी नही है।

इनका कहना है-

” मुझे ऐसी कोई जानकारी नही है, कार्यकारी एजेंसी पंचायत समिति है,तकनीकी शाखा से बात करने के बाद कुछ बता सकती हूँ।”

संगीता व्यास, बीडीओ, पंचायत समिति सहाड़ा

” कोशीथल ग्राम में छाया गृह निर्माण को लेकर बीडीओ मैडम द्वारा मेरे से किसी भी प्रकार की सहमति या स्वीकृति नहीं ली गई है।मेरा फोन ही नही उठाती हैं।”

माँगी देवी भील,प्रधान, पंचायत समिति, सहाड़ा

” मेरे पास तो जनता की मांग आती है उसी के अनुसार में विधायक कोष से राशि की स्वीकृति प्रदान कर देती हूँ, नीचे का लफड़ा अधिकारी ही जाने , मुझे क्या लेना देना, हम तो सभी समाज का भला करने के लिए तत्पर है।”

गायत्री देवी त्रिवेदी, विधायक, सहाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *