जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज झंझुनूं में राजेंद्र भांबू और खींवसर विधानसभा क्षेत्र में रेवंतराम डांगा के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं के साथ आरएलपी नेता पर कड़ा प्रहार किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि झुंझुनूं में कांग्रेसी नेताओं ने राजस्थानी कहावत ‘‘अंधा बांटे रेवड़ी, फिर फिर अपने को दे‘‘ को चरिथार्थ कर दिया। इन्हें झुंझुनूं में कोई दूसरा नेता नजर ही नहीं आ रहा। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है, इनके शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रदेश स्तरी नेताओं के खिलाफ मुकदमें चल रहे है, अधिकांश कांग्रेसी नेता और उनके परिवार वाले जमानत पर आकर राजनीति कर रहे है। ऐसे में जनता के खून-पसीने की कमाई को खाने वाले इन नेताओं से अब सवाल पूछना होगा कि भ्रष्टाचार को पल्लवित करने वाली कांग्रेस पार्टी ने क्या किया ?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने दशकों तक बैठकर घोटाले पर घोटाले किए और जनता के टैक्स के रूप में जमा पैसे का गबन किया। जबकि 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के पैसे का सदुपयोग करते हुए विकसित भारत और विकसित राजस्थान के लिए काम किया। पिछली सरकार ने भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक कराए, जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने पेपरलीक माफियाओं को सलाखों तक पहुंचाने का काम किया। अब झुंझुनूं एवं खींवसर क्षेत्र के विकास के लिए हमें कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए केंद्र में मोदी सरकार, राज्य में भाजपा सरकार और स्थानीय स्तर पर भाजपा प्रत्याशी को जीताकर विधानसभा भेजना होगा। भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित है। हमें भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले कांग्रेसी नेताओं की गिरेबां पकड़ कर सवाल तो पूछने ही होंगे! राठौड़ ने कहा कि खींवसर में कांग्रेस के अलावा एक अन्य दल के प्रत्याशी भी मैदान में है, ये आरएलपी के नेता कभी भाजपा से तो कभी कांग्रेस से गठबंधन करते है लेकिन इस बार ये अपनी पत्नी को जीताने के लिए जुटे हुए है। परिवारवाद को जनता स्वीकार नहीं करेगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 70 सालों में पत्थर लगाकर शिलान्यास करने का काम किया है। झूठ और लूट वाली इस कांग्रेस पार्टी ने मुल्क के मालिक को भिखारी बना दिया और जो भिखारी थे वो आबाद हो गए लेकिन अब जनता जागरूक हो गई है, पहचानती है कि कौन इनका भला कर सकता है और कौन अपने परिवार का भला करेगा। कांग्रेस पार्टी परिवारवाद पर टिकी हुई है और इनके सहयोगी जातिवाद पर टिके हुए है, लेकिन अब झुंझुनूं एवं खींवसर की हवा बदली बदली सी नजर आ रही है। कांग्रेसी नेताओं ने लोकसभा चुनावों में आरक्षण को लेकर झूठी अफवाहें फैलाई, लेकिन चुनाव के बाद अब उपचुनाव के मैदान में नजर तक नहीं आ रहे है। कांग्रेस केवल धर्म, जाति और बंटवारे पर राजनीति करती है। इसने ना तो एससी, ना ही एसटी और ना ही अन्य किसी वर्ग का भला किया है, इसने तो सिर्फ अपने परिवार का भला किया। कांग्रेसी नेताओं ने एक यूनिट बिजली उत्पादन नहीं किया, बल्कि बिजली खरीदी और माल कमाया। कांग्रेस ने प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में 90 हजार करोड़ का घाटा दिया। इतना ही नहीं, अब कांग्रेसी नेताओं की हकीकत कश्मीर विधानसभा में देश के सामने आ गई। इन्होंने देश के कलंक अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए समर्थन किया है। जबकि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस कलंक को मिटाने का ऐतिहासिक कार्य कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी जाति, धर्म के विकास की राजनीति की बढ़ावा दिया है। मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम करते हुए सभी किसानों को सम्मान निधि जारी की, बिना किसी से धर्म और जाति के पूछे खाद्य सुरक्षा दी और बिना किसी भेद भाव के ग्रामों के विकास के लिए पीएम ग्राम सड़क योजना में सड़कें बनाई। इसी तर्ज पर प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर वर्ग के विकास और कल्याण के लिए कार्य किया। सरकार के 1 साल पूर्ण होने पर सरकार अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखेगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि शेखावाटी का पानी भी गहरा है और यहां का आदमी भी गहरा और भोला है। कांग्रेस ने पेपरलीक करवाकर लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड किया और भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के साथ ही एसआईटी गठित करने का वादा किया और उस पर कार्य करते हुए 200 लोगों को सलाखों तक पहुंचाने का काम पूरा किया। इतना ही नहीं, भाजपा सरकार ने भर्ती कैलेंडर जारी कर पहली बार परीक्षा कराने की तिथि से लेकर परिणाम जारी करने तक की तिथि जारी करने का काम किया। प्रदेश के युवाओं को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, वे सिर्फ तैयारी करें, भाजपा सरकार 4 लाख सरकारी और 6 लाख से अधिक निजी क्षेत्र में रोजगार देगी। 90 हजार पदों पर सरकारी नौकरी के लिए कैबिनेट ने स्वीकृति जारी कर दी, वहीं राइजिंग राजस्थान के माध्यम से निजी क्षेत्र में भी रोजगार सृजन करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का दोगला चरित्र हरियाणा चुनावों में सबके सामने आ गया। यहां शेखावाटी में यमुना जल को लेकर झूठ बोला और हरियाणा चुनाव के घोषणा पत्र में यमुना जल समझौता रद्द करने की बात की, लेकिन जनता के लिए दिल से काम करने वालों का ईश्वर भी साथ देता है। हरियाणा में सरकार आई ही नहीं, अब वहां भी भाजपा सरकार है और यहां भी, आने वाले समय में निश्चित रूप से शेखावाटी के लोगों को यमुना से पानी मिलेगा। यमुना जल के लिए राजस्थान के बाबोसा स्व. भैरांे सिंह शेखावत ने 1993 में बात रखी और पत्र भाजपा ने लिखा, एमओयू भी भाजपा ने किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल ने चुनाव जीतने के लिए पहले कांग्रेस तो फिर भाजपा से गठबंधन किया। हनुमान की स्वार्थता अब कहां जाकर रूकेगी, इसका जवाब नागौर की जनता देगी। चौधरी चरण सिंह ने कहा था कि किसी राज की नीतियों में जब तक किसानों की नीतियों पर चर्चा नहीं होगी, प्रदेश का विकास नहीं होगा। इसके लिए भाजपा सरकार ने किसानों के लिए बिजली और पानी जैसे गंभीर विषयों पर काम किया। भाजपा सरकार युवाओं के लिए नवीन युवा नीति, नवीन खेल नीति और कौशल नीति पर काम कर रही है। भाजपा सरकार की सोच हर क्षेत्र के लोगों का विकास करने की है, इस लिए बिना किसी भेदभाव सभी 200 विधानसभाओं में बजट जारी किया गया है। इतना ही नहीं, जनता के मन में सरकार से जो अपेक्षाएं है, हम उन्हें भी पूरा करेंगे। जनता को झुंझुनूं सहित सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत के साथ जीताकर विधानसभा में भेजना होगा। सीएम शर्मा ने जनसभा में उपस्थित लोगों से जयकारा लगाते हुए पंजा नहीं दिखाने की अपील की और कहा कि इस पंजे ने देश को गंजा करने का काम किया है। ऐसे में हमें भगवान हनुमान जी की मुष्टिका बनाकर जयकारा लगाना है।