
तारानगर. तारानगर क्षेत्र में इन दोनों चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं हालात ये हैं कि सप्ताह में चोरों ने चोरी कि दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। इसी प्रकार कस्बे के राजगढ़ रोड पेट्रोल पंप के पास चोरों ने एक ट्रांसफोर्ट व्यापारी को निशाना बनाया हैं जहां चोरों ने करीब 30 लाख के गहने व 2 लाख की नकदी पार कर फरार हो गये। महलाना निवासी (हाल वार्ड 24 तारानगर) संदीप ने थाने में रिपोर्ट दी है कि उसकी माता व भाई उसके बच्चे खाना खाकर सो रहे थे रात्रि के समय किसी अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर कमरे में रखें संदूक,अलमारी से चार मंगलसूत्र, अंगूठी,एक मूर्ति सोने की, दो चूड़ी सोने की, एक सोने का कड़ा, एक महल, चार जोड़ी कान के झुमके, एक सोने की चेन, 6 जोड़ी पाजेब सहित छोटे-मोटे आभूषण व लगभग 2 लाख रुपए नगदी चोरी कर लिऐ। चोरी करने से पहले चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का मुंह भी दूसरी तरफ कर दिया।