चौरी की नीयत से घुसे बदमाशो ने की फायरिंग,एक व्यक्ती के पैर में लगी गोली,

ram

ग्रामीणों ने 2 बदमाशो को पकड़ की धुनाई, एक बदमाश की हुई मौत, एक गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर,

दौसा – दौसा जिले के ग्राम आलूदा की काकरोटा वाली ढाणी मैं बीती रात आधा दर्जन हत्या बंद बदमाशों ने चोरी की नियत से पहुंचे थे। जहां पर जाग होने के चलते अपने बचाव में भागते हुये बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक व्यक्ति के पैर में गोली आर पार हो गई जिससे दिनेश पुत्र गेंदीराम मीणा उम्र 36 वर्ष निवासी काकरोटा वाली ढाणी आलूदा घायल हो गया। जिसे दोसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका उपचार जारी है। वही बदमाशों को ग्रामीणों ने पीछा करते हुए दो बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए जिसके चलते ग्रामीणों ने उनकी जोरदार धुनाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को घायल अवस्था में दोनों बदमाशों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों को दौसा जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद बदमाश लाल निवासी टाकोली थाना खो जिला भरतपुर को मृत घोषित कर दिया जिसका शव जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया। वही दूसरा अन्य घायल दशरथ पुत्र गोविंद निवासी सुंदरावली थाना नगर जिला भरतपुर को गंभीर अवस्था के चलते दोसा जिला चिकित्सालय से जयपुर रेफर कर दिया। पुलिस एसपी संजीव नैन के निर्देश पर टीमें गठित कर अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है वह जिले में नाकाबंदी करा दी है। वही कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने आलूदा गांव की काकरोटा ढाणी में बदमाशों के द्वारा की गई फायरिंग में घायल दिनेश कुमार पुत्र गेंदूलालामीणा के आरके जोशी अस्पताल पहुंचकर समाचार जानें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *