बीकानेर । प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों के कारिन्दे अब वसूली के लिये गुण्डागर्दी पर उतर आये है। बीकानेर शहर में अभी हाल ही इसके दो मामले सामने आये है । इनमें नया शहर थाने में दर्ज मामले में नत्थुसर बास मालियों का मौहल्ला निवासी पवन सोनी पुत्र बाबूलाल सोनी ने आरोप लगाया है कि मैंने एयू आवासीय फाइनेंस कंपनी से होम लोन लिया था,लोन की किश्ते भी लगातार चुका रहा था। कंपनी के प्रतिनिधियों और कार्मिकों ने मिलीभगत करके मेरे लोन की एवज मिली पीएम आवास योजना की राशि हड़प ली,मासिक किश्त राशि भी मनमाने तरीके से बढ़ा दी और वसूली के लिये धमकाने लगे।
गत एक अप्रेल को एयू आवासी फाईनेंस कंपनी की रानी बाजार ब्रांच का मैनेजर सुरेन्द्र चौधरी,सेल्स मैनेजर जितेन्द्र, सेल्समेन योगेन्द्र सिंह और दीप सिंह समेत पांच छह अन्य जने मेरे घर पर आये और घर में मौजूद पत्नि तथा बच्चों से मारपीट कर आठ हजार के करीब नगदी और सोने चांदी के जेवरात उठा ले गये। वहीं दूसरा मामला कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। इस मामले में पूगल रोड़ सब्जी मंडी निवासी पूनम चंद मोडाराम कुम्हार ने बजाज फाईनेंस कंपनी के प्रतिनिधि भूपेन्द्र और छह सात अन्य जनों के खिलाफ मारपीट और तोडफ़ोड का आरोप लगाया है। पीडि़त पूनम चंद ने बताया कि मैंने अपनी पत्नि के नाम से बजाज फाईनेंस से फ्रीज और मोबाइल का लोन लिया था,जिसकी किश्ते नियमित जमा करवा रहा था। एक किश्त किसी वजह से जमा नहीं हो पायी। इसे लेकर भूपेन्द्र ने कॉल पर धमकिया देनी शुरू कर दी और रविवार की दोपहर मैं अपनी पत्नि के साथ किसी काम से केईएम रोड़ स्थित अमित एन्टरप्राईजेज आया हुआ था। इसी दौरान लाठियों सरियों से लेस होकर आये भूपेन्द्र और उसके साथी बदमाशों ने दुकान में घुस कर मेरे साथ मारपीट और दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी। हमलावारों ने मेरी गाड़ी में भी जमकर तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।