बीकानेर। लालगढ़ रेलवे क्षेत्र में रविवार की देर शाम खंडहर हुए एक रेलवे क्वार्टर में फंदे पर झुलता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नया शहर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करवाई तो पता चला कि मृतक दिनदयाल उर्फ दिनेश कुम्हार रामपुरा बस्ती का रहने वाला है।
जो रविवार दोपहर बिना बताये ही घर से निकल गया था। पुलिस के अनुसार जांच पड़ताल में पता चला है कि मृतक ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है । इस घटना के संबंध में नया शहर पुलिस ने मृतक के भाई जगदीश कुम्हार की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर सोमवार सुबह उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार दिनदयाल उर्फ दिनेश ने किन कारणों से खुदकुशी की है,इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। परिजनों के अनुसार वह पिछले काफी दिनों से तनावग्रस्त रहता था।