जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ में हुई सफल वेजायनल हिस्टरेक्टॉमी

ram

सीकर। लक्ष्मणगढ़ कस्बे के नव क्रमोन्नत जिला चिकित्सालय में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत एक महिला का जटिल वेजायनल हिस्टरेक्टॉमी ऑपरेशन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि वेजायनल हिस्टरेक्टॉमी एक ऐसी सर्जरी होती है, जिसमें ऑपरेशन के जरिए महिलाओं की योनि से गर्भाशय और सर्विक्स को बाहर निकाल दिया जाता है।

पेट पर कोई भी चीरा एवं टांका नही लगाया जाता है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अटल भास्कर ने बताया कि पुजारी की ढाणी, गोठडा (झुंझुनूं) निवासी मरीज संतोष देवी (उम्र 43 वर्ष) पिछले करीब 15 वर्ष से अधिक समय से बच्चेदानी के शरीर से बाहर आने एवं अनियमित रक्तस्राव की गंभीर समस्या की वजह से पीडि़त थी। करीब एक माह पूर्व अस्पताल में हुई प्रथम वेजाइनल हिस्टरेक्टोमी की जानकारी मिलने पर वे जिला चिकित्सालय में कार्यरत सीनियर लेब टेक्निशियन कमला देवी की प्रेरणा से जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ में परामर्श हेतु उपस्थित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *