टोंक । कृषि ऑडिटोरियम में मंगलवार को कृषि आदान विक्रेताओं 15 दिवसीय उर्वरक लाईसेंस प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित होगा । उप-निदेशक कृषि शस्य एवं सह निदेशक रतन लाल मीणा ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि के. के. मंगल संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार, विशिष्ट अतिथि प्रबंध निदेशक दी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक एवं सहायक निदेशक कृषि विस्तार टोंक होगें।
सह- निदेशक मीणा ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्दों, कृषि अनुसंधान केन्दों, कृषि महाविद्यालयों, परियोजना निदेशक आत्मा के कार्यालय द्वारा कृषि आदान विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया जाता है, तत्पश्चात कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक द्वारा बीज, कीटनाशी एवं उर्वरक का लाईसेन्स विभाग की और से जारी किया जाता है।