बीकानेर। बीकानेर के पूगल रोड़ मार्ग स्थित गंगा पिंजरापोल गौशाला में सोमवार को लापसी महाप्रसादी कार्यक्रम आयोजन के दौरान समाजसेवी देवकिशन चांडक देवश्री ने बताया कि हर व्यक्ति को गोचर विकास में सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करना चाहिए ।
ओर मेरा पूरा जीवन पर्यावरण संरक्षण और गोचर विकास में समर्पित रहेगा। में गोचर सुरक्षा, चारागाह विकास और पेड़ लगाने की दिशा में लगातार अपनी टीम के साथ सेवाएं देता रहूंगा। वहीं दूसरी ओर गंगा पिंजरापोल गोऊ शाला में प्रतिदिन गो माता के लिए गुड़ शर्बत का आयोजन गो भक्तों की कृपा से एवं सुप्रशिद्ध समाज सेवी देवकिशन चांडक के सानिध्य में हो रहा है ,गो भक्त ,भजन गायक नारायण बिहाणी ने महाप्रसादी के दौरान गो माता को समर्पित भजन सुनाए ।
इस पावन अवसर पर शिवेंद्र स्वरूप जी महाराज ने गौशाला में पधार कर अनुग्रहित किया और सभी गौ भक्त को आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक, भाजपा नेता राजकुमार मोदी, दीपक मोदी सहित अनेक गौभक्त महिलाएं मौजूद रहीं।