बहरोड़। उपतहसील गण्डाला की युवा टीम सतत प्रयास में लगी है कि ऐसी गर्मी में कोई भी पक्षी प्यास से नहीं मरे। इसी क्रम में परींडे लगाओ अभियान के तहत सोमवार को उपतहसील गण्डाला में स्थित शीतला माता मन्दिर परिसर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के उपाध्यक्ष एडवोकेट बस्तीराम यादव व सामाजिक कार्यकर्ता अनिल यादव के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने छांयांदार पेड़ों पर परिंदों के लिए परींडे लगाये। इस अवसर पर एडवोकेट बस्तीराम यादव ने कहा कि गर्मी का आगाज हमें देखने को मिल रहा है। ऐसे हालात में न सिर्फ मनुष्य बल्कि पशु-पक्षी भी व्याकुल रहते हैं।
गर्मी के इस मौसम में घर के बाहर, छत पर या बालकनी में पक्षियों के लिए पानी जरूर रखना चाहिए, ताकि उन बेजुबान पक्षियों को भी पानी मिल सके। इसी भाव को लेकर गण्डाला में युवाओं की टीम पक्षियों के बसेरे छांयादार पेड़ों पर उनके लिए जगह जगह परींडे लगा रहे हैं, साथ ही परिंडो में पानी डालने की जिम्मेदारी भी सौंपी जा रही है। जो सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि जोगेन्द्र सिंह, कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग माजरीकलां ब्लॉक अध्यक्ष तेजसिंह यादव, पूर्व उप प्रधान विक्रम सिंह यादव, श्योताज सरपंच, अभय सिंह मास्टर, राजकुमार यादव, कर्ण सिंह लोहराण, राजकुमार दोचाणिया, सन्दीप फोजी, अरविंद यादव, डा नीरज पांडे, बालकिशन जांगिड़ आदि मौजूद रहे।