बीकानेर। जिला पुलिस के सेरूणा थाना इलाके में बुधवार को गोपालसर गांव में हुई दुखदायी घटना में खेत की डिग्गी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई जो रिश्ते में मामा-बुआ के बेटे थे। जानकारी के अनुसार गोपालसर की रोही में भागीरथ जाट के खेत में हुई इस घटना के दौरान भागीरथ जाट का २१ वर्षीय लडक़ा रामनिवास डिग्गी से पानी निकालते समय पैर फिसल जाने से डिग्गी में गिर गया उसे बचाने के प्रयास में मौके पर मौजूद बुआ का लडक़ा सुनील पुत्र मुन्नीराम ने डिग्गी में छंलाग लगा दी,पानी गहरा होने के कारण दोनों जने डूबकर मौत का शिकार हो गया। हालांकि आस पास मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया और कुछ ही मिनटों में दोनों को डिग्गी से बाहर निकाल लिया मगर तक उनकी सांसे थम चुकी थी।
इस दुखद हादसे में एक साथ दो नवयुवकों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम सा मच गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सेरूणा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवा दिया। पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतकों के परिजनों और आस पास के लोगों से घटना की जानकारी ली। सेरूणा थाना प्रभारी रामचंद्र ढाका ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डिग्गी में गिरने पर एक दुसरे को बचाने के प्रयास में रामनिवास और सुनिल कुमार की मौत हो गई। उन्होने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर इस घटना के संबंध में मृग दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
-दुखदायी हो गया खुशियों का माहौल
जानकारी के अनुसार गोपालसर निवासी भागीरथ जाट के लडक़े रामनिवास का विवाह अभी दो माह पहले ही हुआ था,नयी बहु के आगमन पर घर परिवार में खुशियों का माहौल था। मगर बुधवार को हुई दुखदायी हादसे में रामनिवास के साथ उसके फुफेरे भाई सुनिल की मौत से परिवार में शोक की लहर गहरा गई। ऐसे दुखदायी माहौल में ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने शोक संतृप्त परिवार के लोगों का ढ़ाढ़स बंधाया।