बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मंगलवार को नापासर ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया।
इस दौरान पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा, सीएम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट के श्रीकिशन मूंधड़ा आदि मौजूद रहे। जिला कलक्टर सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने शिविर की विभिन्न स्टॉल्स का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी जन्मोत्सव मनाया गया और थाली बजाकर बेटी जन्म की खुशियां मनाई गई। वहीं अन्नप्राशन और गोद भराई कार्यक्रम भी हुआ। जिला कलक्टर ने जिले में चल रहे शक्ति अभियान के बारे में बताया और सहजन फली के पौधे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र परिवार को इन शिविरों का लाभ दिया जाए। पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि आमजन को महंगाई की मार से बचाने के लिए यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक अधिकारी सरकार की मंशा के अनुसार पूर्ण संवेदनशीलता से कार्य करें। प्रधान आसोपा ने कहा कि शिविरों के प्रति आमजन में उत्साह है। अब तक बड़ी संख्या में लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है। विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने शिविर की प्रगति की जानकारी दी।
जिला कलक्टर ने नापासर में किया शिविर का अवलोकन
ram