गत रात्रि को आए आंधी तूफान से दुकानों के टीन-टप्पर उड़े जलापूर्ति डगमगाई…..

ram

लक्ष्मणगढ़। उपखंड के ग्रामीणक्षेत्र सहित कस्बे में आए शाम को अंधड़ से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान बिजली बंद हो गई। चारों तरफ अंधेरा छा गया। दुकानों के बाहर रखा सामान अंधड़ के साथ उड़कर चले जाने से व्यापारियों को नुकसान हुआ है। बाद में और नुकसान नहीं हो इसलिए उन्होंने अपने-अपने प्रतिष्ठान शीघ्र बंद कर दिए। कई दुकानों के टिन टप्पर उड़ गए कई पेड धराशायी हो गए। बिजली पोल गिरने से बिजली की ट्रिपिंग चलती रही। अंधड़ से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जलदाय विभाग की पानी सप्लाई बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कच्चे मकान से शैड टीन  वगैरा उड़कर जिससे मकान धराशायी हो गया।
शाम को चली तेज आंधी से आज मंगलवार को भी जलापूर्ति नहीं हुई  जिससे लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इधर तेज आंधी तूफान चलने से गर्मी में कुछ राहत अवश्य मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *