जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना ने मंगलवार को दौसा जिले के लालसोट में गोपालपुरा व खेडला खुर्द में आयोजित महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
मंत्री मीना ने निर्देशित किया कि शिविर में आने वाले सभी पात्र लोगों का राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में पंजीयन कर लाभान्वित करवाना सुनिश्चित करें। सभी पात्र व्यक्तियों को उनके जनाधार कार्ड के आधार पर योजनाओं में पंजीयन करावाकर कार्ड जारी करावें । उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित ना रहे।
दौसा जिला कलक्टर चौधरी ने बताया कि जिले में आयोजित हो रहे शिविरों के दौरान राज्य सरकार की जनहित योजनाओं का अधिकतम लाभ आमजन तक पहुँचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। सरकारी योजनाओं में पात्र लोगों का पंजीयन करवाकर उन्हे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य विभागीय योजनाओं में लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।