सवाई माधोपुर। नगर परिषद सभापति राजबाई बैरवा ने शनिवार सुबह को वार्ड 10 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभापति ने वार्ड में सफाई व्यवस्था को जांचा और सफाई कर्मचारियों को वार्ड में बेहतर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एक सफाई कर्मचारी के वार्ड में सही तरीके से सफाई करते हुए पाए जाने पर सभापति ने उसकी पीठ भी थपथपाई और हौसला बढ़ाया। जनसुनवाई के दौरान लोगों ने सभापति के सामने सड़क निर्माण की मांग को प्रमुखता से उठाया जिस पर सभापति ने कहा कि वार्ड में सड़क निर्माण का कार्य अति शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा लेकिन आप सभी को अपने घरों के सामने से अतिक्रमण हटाना होगा, तभी जाकर सही तरीके से सड़क निर्माण संभव हो पाएगा।
सभापति ने वार्ड में जगह-जगह हो रहे अतिक्रमण पर भी नाराजगी जताई और जमादार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। वार्ड पार्षद हरिमोहन जाट द्वारा जाट हॉस्टल के यहां पर गंदगी होने से अवगत करवाया गया जिस पर सभापति ने तुरंत मौके पर ही एक्शन लेते हुए जेसीबी मंगवाकर मलबे का निस्तारण करवाया। सभापति ने वार्ड में रोड़ लाइट व्यवस्था तथा सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश कर्मचारियों को दिए। इस दौरान सभापति राजबाई बैरवा एवं उनके पति राजूलाल बैरवा का वार्डवासियों द्वारा जगह-जगह स्वागत भी किया गया। निरीक्षण के दौरान सभापति के साथ पार्षद तूफान सिंह, हरिमोहन जाट, राजूलाल बैरवा, जमादार शिवराज टांक, मनोज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।