टोंक। नव-नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों के जिला स्तरीय आधारभूत प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को चंद्र प्रभु जैन नसीया पुरानी टोंक में किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि टोंक जिले के लिए नव-नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को जिला स्तरीय आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिसमें ग्राम विकास अधिकारीगण ने अपने पदीय कर्तव्यों के साथ-साथ केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण विकास योजनाओं के निष्पादन, विभिन्न योजनाओं की मॉनिटरिंग तथा निर्माण कार्यों आदि के बारे में मूलभूत जानकारी एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुझे उम्मीद है कि आप सबने प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त विभागीय जानकारियां प्राप्त की होंगी।
आप ग्रामीणजन को ग्राम विकास की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करेंगे । प्रत्येक गांव आदर्श गांव बने, मेरी आप सब लोगों से ऐसी अपेक्षा है, इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम ग्रामीणजन तक सहज एवं सरलता से पहुंचाए। पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश बंसल ने कहा कि कार्य के प्रति इसको लगन होती है तथा लक्ष्य के प्रति समर्पण होता है, उसको लक्ष्य अवश्य मिलता है। ग्राम पंचायत के संपूर्ण विकास की जिम्मेदारी ग्राम विकास अधिकारी की ही होती है। इस अवसर पर प्रधान मालपुरा सकराम चोपड़ा, विकास अधिकारी मालपुरा सतपाल कुमावत, विकास अधिकारी उनियारा नरेंद्र कुमार मीणा एवं वरिष्ठ विधि अधिकारी अशोक कुमार मीणा आदि मौजूद थे।