टोंक। जिले के निवाई उपखण्ड के जुगलपुरा में एक ही परिवार के बीच चल रहे जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने देर रात सोते हुए पति-पत्नि पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी निवाई में भर्ती करवाया गया है। निवाई थानाधिकारी छोटे लाल मीणा ने बताया कि झिलाय पुलिया के समीप ढाणी जुगलपुरा में एक ही परिवार की आपसी पुरानी रंजिश में जमीनी विवाद को लेकर मकान के बाहर चारपाई पर सो रहे हंसराज मीणा पुत्र नारायण मीणा (35) व उसकी पत्नी नोरती देवी पर करीब एक दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को तुरंत निवाई सामुदायिक चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर घायल व्यक्ति को टोंक रैफर कर दिया। पीडि़त ने पुलिस थाने में हेमराज पुत्र कल्याण, लक्ष्मण पुत्र कल्याण, मायाराम पुत्र लक्ष्मी नारायण, धर्मराज पुत्र लक्ष्मी नारायण, ओम प्रकाश पुत्र लक्ष्मी नारायण, रामबाबू पुत्र शोलाल सहित अन्य 10-15 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुये रिर्पोट दी है।
जमीनी विवाद को लेकर सोते हुए पति-पत्नि पर जानलेवा हमला, पति घायल
ram