
बून्दी । शनिवार सुबह जलदाय मंत्री डॉक्टर महेश जोशी के निवास पर राजस्थान पीएचइडी तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने प्रदेश अध्यक्ष संतोष विजय के नेतृत्व में जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी से मुलाकात कर वर्कचार्ज कर्मचारियों को पदोन्नत करने वाली पत्रावली को केबिनेट स्वीकृति का आभार जताया एवं उन्हें सूत की माला पहनाई और साफा भेंट किया।साथ ही पदोन्नति प्रक्रिया में विभाग की ओर से आशाअनुकूल प्रगति नहीं होने एवं कुछ खामियां रहने पर आपतियां दर्ज करवाई। इस पर मंत्री ने शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया।प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशाध्यक्ष संतोष विजय के अलावा प्रमुख रूप से मोहम्मद सद्दीक, सुनील कोठारी, रतन सिंह,रविंद्र सिंह संत कुमार शर्मा,वीरेंद्र यादव,मनोज शेखावत,श्याम सुन्दर शर्मा,रामबाबू शर्मा,हरिनारायण पाल,दिनेश शर्मा, बून्दी जिलाध्यक्ष दुर्गेश चांदोलिया मनोज सक्सेना सहित अन्य मौजूद रहे।यह जानकारी कर्मचारी महासंघ एकीकृत के संभाग संयोजक अनीस अहमद ने मीडिया को दी।