खेल महोत्सव 2023 का विधायक अशोक डोगरा ने किया शुभारंभ

ram

बून्दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम  बिडला की प्रेरणा से खेल महोत्सव 2023 के अंतर्गत शनिवार 10 जून को चन्द्रप्रकाश स्टेडियम पुलिस परेड ग्राउन्ड में  विधायक  अशोक डोगरा द्वारा क्रिकेट, कबड्डी, रस्सा कस्सी की प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस प्रतियोगिता मे शहर के सभी वार्डो की महिला, पुरूष प्रतियोगि इसमे बड़े उत्साह के साथ भाग ले रहे है। शहर की लगभग 40 टीमें क्रिकेट प्रतियोगिता में ,14 टीमें कबड्डी व 4 टीमें रस्साकशी में महिलाएं और पुरुषों की टीम भाग ले रही है। खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बड़े उत्साह से भाग लिया और उम्दा प्रदर्शन किया व अपनी अपनी टीम को जीत दिलाई। विधायक डोगरा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेत्रत्व मे देश मे खेलो की गतिविधीयो को बढावा देने का प्रयास किये जा रहे है। कोटा बून्दी लोकसभा की सभी विधानसभा क्षेत्रो मे प्रत्येक ग्रामपंचायत व वार्ड स्तर पर यह प्रतियोगिता कराई जा रही है। जिससे खिलाडियो को अपनी खेलप्रतिभा निखारने अपने क्षेत्र या गांव का नाम रौशन करने का मौका मिलेगा। आयोजन समिति के मोहन कराड, जितेन्द्र सिंह हाडा, मानस जैन, मनफुल कराड, सुरेश अग्रवाल, श्रीमती नुपुर मालव, मोनिका शेरगडिया, दिलीप सिंह, जमना शंकर, निर्मल मालव एवं समस्त टीमो के खिलाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *