सांसद अमराराम की अध्यक्षता में समिति की हुई बैठक

ram

सीकर। सांसद सीकर अमराराम की अध्यक्षता में बिजनेस एरिया झुंझुनू की दूरसंचार सलाहकार समिति की वित्तीय वर्ष 2025-26 की बैठक दूरसंचार प्रचालन क्षेत्र कार्यालय सीकर में संपन्न हुई 7 इस बैठक में दूरसंचार सलाहकार समिति सीकर के सदस्यगण उपस्थित रहे। सांसद अमराराम ने अपने उद्बोधन में पिछले दो तिमाही में हुए लाभ को बीएसएनएल के पुनरुत्त्थान के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया तथा इसके लिए बीएसएनएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा की ढ्ढ लोकसभा सांसद सीकर ने बताया कि बीएसएनएल 4जी सैचुरेशन प्रोजेक्ट से दूरसंचार सुविधा से वंचित गांवो में 4त्र सेवा की शुरुआत कर दी गई है और इसके पहले चरण में जिले के 17 वंचित गांवों में 4जी मोबाइल सेवा चालू कर दी गई है और 11 साइट्स पर 4जी टावर इंस्टालेशन का कार्य चल रहा है तथा इसके साथ ही 6 और नए गांवों में भी 4जी टावर प्रस्तावित है 7पवन खत्री प्रधान महाप्रबंधक, बिजनेस एरिया झुंझुनू ने बताया कि सीकर, झुंझुनू एवं चुरू के लगभग सभी मोबाइल टावर्स को 4जी मोबाइल टावर में उन्नत कर दिया गया है जिससे अब तीनों जिलों के मोबाइल उपभोक्ताओ को 4जी सेवाएँ मिल रही है ढ्ढ बीएसएनएल द्वारा 4जी की नयी सिम तथा 3जी से 4जी में अपग्रेडेशन के लिए सिम निशुल्क प्रदान की जा रही है साथ ही बीएसएनएल द्वारा प्रदान की जा रही नयी फ्री आईएफटीवी (फाइबर टीवी) सेवा तथा फ्री वाई-फाई रोमिंग सेवा के बारे में भी अवगत कराया ढ्ढ उन्होंने बताया कि बीएसएनएल के सभी कॉपर एक्सचेंजों को फाइबर एक्सचेंजों में बदल दिया गया है तथा सभी उपभोक्ताओं को हाई स्पीड फाइबर सेवा प्रदान की जा रही है ढ्ढ सभी ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम पंचायत मुख्यालय के सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को फाइबर सेवा प्रदान करने का कार्य भी केंद्रीय बजट घोषणा के अनुसार किया जा रहा है ढ्ढ दूरसंचार सलाहकार समिति के सभी सदस्यों ने एफटीटीएच, एयर फाइबर और 4जी मोबाइल सेवा से वंचित क्षेत्रो के बारे में बीएसएनएल के अधिकारियों को अवगत करवाया तथा वहां पर भी इन सेवाओ की शीघ्र उपलब्धता कराने का आग्रह किया ढ्ढ बी.एस.एन.एल झुंझुनू के उपमहाप्रबंधक सोहन लाल वर्मा, बी.एस.एन.एल. सीकर के उपमहाप्रबंधक सुनील ठाकुर, चुरू के उपमहाप्रबंधक सुखवीर सिंह ने बैठक में उपस्थित होने पर समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया 7 इस बैठक में बीएसएनएल के सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *