मिशन प्यास के एहसास का समापन का आयोजन हुआ

ram

सवाई माधोपुर। रविवार को वतन फाउंडेशन की टीम द्वारा चलाया गया मिशन प्यास के एहसास का समापन का आयोजन हुआ। हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम पर काम कर रहै वतन फाउंडेशन के द्वारा भीषण गर्मी को लेकर रेलवे स्टेशन के सामने मिशन प्यास के एहसास को लेकर पिछले 29 दिनों से लगातार यहां आने वाले यात्रियों को मीठा शरबत और ठंडा पानी पिलाकर सेवा कार्य किया जा रहा था। इस अभियान का समापन नव नियुक्त नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर के मुख्य आथित्य में तथा वतन फाउंडेशन की पूरी टीम की मौजूदगी में समापन किया गया।
वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने बताया की वतन फाउंडेशन की टीम के द्वारा चाहे तेज ठंड हो या फिर भीषण गर्मी हो हर संभव फाउंडेशन के द्वारा लगातार पिछले 4 वर्षो से भीषण गर्मी में हर वर्ष रेलवे स्टेशन के सामने मिशन प्यास का एहसास को लेकर पानी की प्याऊ लगाकर ठंडा पानी और मीठा शरबत पिलाकर सेवा की जा रही हे। मिशन प्यास के एहसास को लेकर लगाई गई पानी की प्याऊ का समापन रविवार को शहीदी दिवस के उपलक्ष में मीठा शरबत एवं शीतल जल पिलाकर फाउंडेशन के सदस्य एवं सवाई माधोपुर नगर परिषद के मनोनीत सभापति के मुख्य आतिथ्य में किया गया।मिशन के समापन के दौरान प्याऊ पर निस्वार्थ भाव से टीम के साथियों के द्वारा किए गए कार्य को लेकर नगर परिषद सभापति और टीम के सदस्यों के द्वारा माला पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वतन फाउंडेशन की टीम के द्वारा मनोनीत सभापति का आभार व्यक्त करते हुए टीम ने सभापति का माला और कलाम साहब की तस्वीर भेंट करके सम्मान किया गया और सभापति बनने पर शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर वतन फाउंडेशन की टीम के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, उत्तम सिंह, सुदीप शर्मा गंगापुर सिटी, मुकेश जैन, मनीष जैन, महेश गुप्ता, प्रोफेसर रामलाल, जुगराज बेरवा, कैलाश सिसोदिया, मोइन खान, दयाराम गंगवाल, सीताराम चौधरी, फिरोज खान, आमीन खान चौहान, टीपू सुल्तान, सदस्य और महिला विंग की रुमा नाज़, सुनीता मधुकर चंचल गौत्तम, कृष्णा गुप्ता, सीमा छाबड़ा, आशा, अन्नू जैन, मंजू गंगवाल आदि सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *