पुलिस पर हमले का फरार इनामी आरोपी सुरेंद्र सिंह को स्पेशल टीम ने धर दबोचा

ram

फलोदी। जोधपुर के पुलिस थाना चामूं जिला जोधपुर ग्रामीण में पुलिस पर हमला करने के आरोप में अक्टूम्बर 2022 से फरार चल रहा वांछित आरोपी सुरेन्द्रसिंह उर्फ सुरेन्द्र ओड निवासी कुण्डल थाना फलोदी को आज 09 जून को सुबह जिला स्पेशल टीम फलोदी के हत्थे चढ गया। आरोपी की गिरफतारी पर जिला जोधपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा 10000 का ईनाम जारी किया गया था।

घटना का विवरण:- दिनांक 04 अक्टूम्बर 2022 को पुलिस थाना फलोदी से पुलिस कर्मी छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट के प्रकरण में वांछित आरोपी भोमसिह उर्फ भोमाराम पुत्र जसवंतसिंह उर्फ जसाराम जाति ओड निवासी कुण्डल थाना फलोदी की तलाश में सूचना अनुसार थाना चामूं के गांव चिड़वाई स्थित एक टयूबबेल पर दबिश दी। जहां पर वांछित आरोपी भोमसिह उर्फ भोमाराम को थाना फलोदी के जाब्ता द्वारा दस्तयाब कर लिया, मगर मौके पर मौजूद आरोपी के सगे भाई सुरेन्द्रसिंह उर्फ सुरेन्द्र, तथा अन्य ने पुलिस मुलाजमानों के साथ राजकार्य बाधा पहुंचाई तथा आरोपी को छुड़ा लिया। जिस पर भोमसिंह उर्फ भोमाराम, सुरेन्द्रसिंह उर्फ सुरेन्द्र व अन्य के विरूद्व थाना चामूं पर धारा 353,323 भादस के तहत दर्ज करवाया था। जिसमें दोनों आरोपी पिछले डेढ साल से वांछित थे। आरोपी भोमसिंह उर्फ भोमाराम व सुरेन्द्रसिंह उर्फ सुरेन्द्र पर जिला जोधपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा गिरफतारी हेतु ईनाम जारी किया गया था ये दोनों आरोपी सगे भाई है।

कार्यवाही का विवरण:- जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी मति पूजा अवाना ने बताया कि वांछित आरोपीयों की दस्तयाबी हेतु समस्त थानाधिकारीयों तथा जिला स्पेशल टीम फलोदी को निर्देश दिये गये थे। जिले की स्पेशल टीम के कांस्टेबल हितेश कुमार जिला स्पेशल टीम फलोदी को सूचना मिली कि थाना चामूं में वांछित सुरेन्द्रसिंह उर्फ सुरेन्द्र जो आज गांव जैतरी, बारू में एक टयूबबेल पर आया हुआ है। सूचना पर विक्रमसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी के निकट सुपरविजन तथा आयुष वशिष्ठ सीओ फलोदी के निर्देशन में प्रदीप हैड कांस्टेबल प्रभारी जिला स्पेशल टीम फलोदी मय टीम तथा पुलिस थाना बाप के जाब्ता द्वारा गांव जैतेरी, बारू में एक टयूबबेल से आरोपी सुरेन्द्रसिंह उर्फ सुरेन्द्र पुत्र जसवंतसिंह उर्फ जसाराम जाति बेलदार निवासी कुण्डल को दस्तयाब कर चामूं पुलिस को सुपुर्द किया गया है। आरोपी सुरेन्द्रसिंह उर्फ सुरेन्द्र से उसके भाई वांछित ईनामी आरोपी भोमसिंह उर्फ भोमाराम के बारे मे भी जानकारी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *