चौहटन। देश की राजधानी दिल्ली में चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने रविवार को नवनियुक्त प्रदेश के सांसदों से मुलाकात कर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, जालौर के सांसद लुम्बाराम राम चौधरी, कोटा से सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, चित्तौड़गढ़ से सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य सांसदों से मुलाकात कर उनको गुलदस्ता और दुपट्टा पहना कर बधाई और शुभकामनाएं दी। विधायक आदूराम के निजी सहायक दुर्गेश मेघवाल ने बताया कि चौहटन विधायक आदूराम पिछले दो दिन से जयपुर व राजधानी दिल्ली के दौरे पर है लगातार प्रदेश के बड़े नेताओं से मुलाकात कर अपने क्षेत्र की अलग-अलग समस्याओं को लेकर भी उनको अवगत करवा रहे हैं। इसी मौके पर चौहटन विधायक के साथ में भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, भाजपा नेता स्वरूप सिंह खारा, बायतु से बालाराम मूढ़ सहित अन्य कई नव नियुक्त सांसदों से मुलाकात के दौरान साथ में मौजूद रहे।
नव नियुक्त सांसदों से चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने की मुलाकात दी बधाई
ram