जयपुर। जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने शनिवार को जालोर जिले की सायला पंचायत समिति की चौराऊ ग्रा.पं. में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए।
आमजन को सम्बोधित करते हुए पाराशर ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हितों के लिए कटिबद्ध है तथा इस दिशा में आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेवें साथ ही जरूरतमंद व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए उनकी सहायता करें। उन्होंने अधिकारियों व कार्मिकों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पर प्रकाशित योजनाओं व उसके लाभ के बारे में आमजन को जानकारी देने की बात कही।
उन्होंने विभागीय हेल्प डेस्कों पर पहुँच आवश्यक जानकारी लेकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश देते हुए लाभार्थी पंजीयन की स्थिति देखी।