रायसिंहनगर- उपखंड अधिकारी प्रतीक जुईकर आईएएस अधिकारी की अध्यक्षता में जलदाय विभाग की जल योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया समीक्षा बैठक में योजनाओं से जुड़े ठेकेदारों के बीच पचायंत समिति सदस्य व सरपंच द्वारा जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि जगतार सिंह समरा ने जल विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारो द्वारा कार्य पूरा न करने पर रोष प्रकट किया , ठेकेदारों व जनप्रतिनिधियों के बीच नोकझोंक भी हुई, पंचायत समिति सदस्य दर्शन सिंह बावरी ने कहा कि हर पंचायत में पानी पीने की समस्या बनी हुई है पाइप बिछाने पर आम सड़कों गांव के गोलियों को उखाड़ पर खड्डे बना दिए गए हैं इन्होंने डामर रोड गांव की चकला रोड तोड़कर पाइप लाइन बिछाई जिससे आमजन में रोष है नए कनेक्शन की सामग्री में टुटिया का कहीं भी पूर्णता वितरण नहीं किया गया है, सरपंच सोनू सहारण ने वाटर वर्क्स की डिगियो की मरम्मत का कोई भी कार्य पूरा नहीं किया गया मरमत कार्य के लिए पैसा ठेकेदारों द्वारा उठा लेने का आरोप लगाया!
उपखंड अधिकारी द्वारा ठेकेदारों को सप्ताहिक कार्य पूर्णता की रिपोर्ट पेश करने पर निर्देश दिए, बैठक में पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सुनीता गोदारा ,उप प्रधान संतोष सहारण, विकास अधिकारी पंचायत समिति, अधिशाषी जलदाय विभाग, अनूपगढ़ सहायक अभियंता सहित सरपंच जिला अध्यक्ष ,व सरपंच गण मौजूद रहे!