दौसा । दौसा के क्रय विक्रय सहकारी समिति में गेहूं और चावल के गोदाम में आज आग लगने से हड़कंप मच गया जैसे ही आग की सूचना क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिकारियों को आसपास के लोगों ने दी तो वे मौके पर पहुंचे और गोदाम को खोलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कुछ ही मिनट बाद आसपास के व्यापारियों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने पानी की मोटर चला कर आग पर काबू पा लिया।
इस पूरे घटनाक्रम में आग से नुकसान मामूली नुकसान हुआ है लेकिन गनीमत यह रही कि समय पर क्रय विक्रय सहकारी समिति के समीप दुकान करने वाले व्यापारी ने सूचना दे दी जिसके कारण ही समय रहते हुए आग को कंट्रोल कर लिया गया वरना कुछ मिनट में ही यह गोदाम आग के चलते खाक हो जाता।