झालावाड़। जिले में एसआईटी तथा खनिज विभाग द्वारा बजरी व अन्य खनिज के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों, पुलिस विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में सुनेल, रायपुर एवं पिड़ावा तहसील में खनन के लिए पट्टा जारी किया गया है, इसके अतिरिक्त जिले में कहीं भी बजरी खनन होता है तो वह अवैध खनन की श्रेणी में माना जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र के अतिरिक्त कहीं भी अवैध खनन न हो सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें। साथ ही बजरी के अवैध भण्डारण पर भी नजर रखी जाए।
उन्होंने कहा कि कहीं भी अवैध खनन की जानकारी मिलने पर व्यापक कार्ययोजना बनाकर पुलिस जाप्ते के साथ उस क्षेत्र में कार्यवाही की जाए। जिला कलक्टर ने खानपुर के खोखन्दा क्षेत्र में अवैध खनन की जानकारी मिलने पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी को खनिज विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारी को ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने कहा कि गंगधार क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर जेसीबी के माध्यम से अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने सभी पुलिस उपाधीक्षकों एवं थानाधिकारियों को इस संबंध में खनिज विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में उप वन संरक्षक सागर पंवार, सहायक वन संरक्षक संजू कुमार शर्मा, सहायक खनि अभियंता देवीलाल बंशीवाल, जिला परिवहन अधिकारी अक्षय बिश्नोई, तहसीलदार नरेन्द्र मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिले में स्वीकृत खनन क्षेत्रों के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में अवैध खनन पर करें सख्त कार्यवाही : जिला कलक्टर
ram