जयपुर में एक कंपनी के सुपरवाइजर के महिला वर्कर से रेप करने का मामला सामने आया है। फिजिकल रिलेशन बनाने से मना करने पर जॉब से निकालने की धमकी देकर टॉर्चर करता। कंपनी काम के बहाने होटल में ले जाकर आरोपी सुपरवाइजर ने रेप किया। इस दौरान न्यूड वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल कर देहशोषण किया और फिर जॉब से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिवदासुपरा थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच SHO दौलतराम गुर्जर कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि शिवदासपुरा निवासी 39 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया- वह पिछले 3 साल पहले विधानी स्थित एक कंपनी में जॉब करती थी। कंपनी में सुपरवाइजर महिपाल सिंह उस पर गंदी नजर रखता था। फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव बनाता था। मना करने पर जॉब से निकालने की धमकी देकर टॉर्चर करता था। उसकी बातों में नहीं आने पर कंपनी के काम की कहकर उसे साथ चलने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी सुपरवाइजर ने उसे एक होटल में ले जाकर रेप किया। इस दौरान मारपीट कर खुद के मोबाइल में न्यूड वीडियो बना लिए। इन न्यूड वीडियो से ब्लैकमेल कर बार-बार होटलों में ले जाकर उसका देहशोषण करने लगा और दोस्तों के साथ भी फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर एक साल पहले जॉब से निकाल दिया। पीड़िता ने बताया- इसके बाद वह दूसरी कंपनी में जॉब करने लगी और आरोपी का फोन उठना बंद कर दिया। 5 सितंबर को सुबह करीब 9 बजे वह जॉब पर जा रही थी। इस दौरान महिपाल ने उसको रास्ते में रोका और मारपीट की। बात नहीं करने को लेकर रोड पर घसीटते हुए पीटा। परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।

जयपुर में सुपरवाइजर ने किया महिला वर्कर से रेप:जॉब से निकालने की धमकी देकर किया टॉर्चर, कंपनी के काम के बहाने ले गया होटल
ram