जयपुर में एक बिजनेसमैन के दोस्ती कर युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को फ्लाइट की टिकट भेजकर काम के बहाने होटल में मिलने बुलाया, जहां नशीली कॉफी पिलाकर बेहोशी की हालत में रेप किया और न्यूड वीडियो बना लिए। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर देह शोषण करने लगा। पीड़िता ने आरोपी बिजनेसमैन के खिलाफ जवाहर सर्किल थाने में FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO अरविन्द सिंह चारण कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि अजमेर रोड निवासी 29 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया- जुलाई-2018 में दिल्ली निवासी हरीश गुप्ता से बीएम क्लब में मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। हरीश गुप्ता ने बताया कि वह दिल्ली-जयपुर में पार्किंग के कॉन्ट्रैक्ट लेते हैं, इसलिए दिल्ली-जयपुर आना-जाना रहता है। तीन दिन बाद ही हरीश गुप्ता ने उसे कॉल कर मेल आईडी चेक करने के लिए कहा। मेल चेक करने पर उसमें चंडीगढ़ से जयपुर की फ्लाइट का टिकट मिला। कॉल कर पूछने पर हरीश बोला- आपके लिए काम है जयपुर आ जाओ। पीड़िता ने बताया- हरीश गुप्ता की बातों पर विश्वास कर वह जयपुर आ गई। एयरपोर्ट से उसे हरीश पिक किया और गाड़ी से टोंक रोड स्थित एक होटल में कमरा बुक करवाकर ठहराया। होटल के रूम में उसे कॉफी पिलाई। कॉफी में नशीला पदार्थ मिला होने के कारण वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी हरीश ने उसके साथ रेप किया और उसके न्यूड वीडियो बना लिए। होश आने पर उसने विरोध किया तो उसने न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी दी। शादी करने का झांसा देने के साथ वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर देह शोषण किया। शादीशुदा होने का पता चलने पर भी पत्नी को तलाक देने की कहकर धोखा देता रहा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी बिजनेसमैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

जयपुर में बिजनेसमैन ने दोस्ती कर युवती से किया रेप:काम के बहाने होटल में मिलने बुलाया, नशीली कॉफी पिलाकर बनाए न्यूड वीडियो
ram