बारां। अखिल भारतीय धोबी महासंघ (एबीडीएम) बारां ब्लॉक की बैठक गत दिवस कोटा रोड स्थित विवेकानंद पार्क में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक रामस्वरूप पंकज, विशिष्ट अतिथि प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश रंगीला व जिला प्रभारी बद्रीलाल वर्मा थे। यूथ सेल जिला संगठन मंत्री राजाराम पंकज व जिला संगठन सचिव पप्पू पंकज ने बताया कि बैठक में गिरिराज पंकज उर्फ राकेश भड़सुई को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिसका सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्वागत किया। इस दौरान समाज के विकास से जुडे़ मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला उपाध्यक्ष गुलाबशंकर आंचोरिया व रामकिशन पंकज, जिला महामंत्री गिर्राज पंकज कोयला ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक से पूर्व बारां नगर पंचायत अध्यक्ष मांगीलाल सिंगोरिया द्वारा एबीडीएम का नगर अध्यक्ष नियुक्त करने, संगठन की गतिविधियों के विरोध में पदाधिकारियों एवं सदस्यों के समक्ष आकर विरोध प्रकट कर अपशब्दों का प्रयोग करने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि समाज द्वारा निर्वाचित किए गए ऐसे अध्यक्ष को पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए तथा समाज की एकता के बनाए रखने के लिए सबको साथ लेकर चलना चाहिए। एबीडीएम एवं समाज के व्यक्तियों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। बैठक में जिले के शेष रहे ब्लॉक मुख्यालय समेत जिला बैठक करने का निर्णय लिया गया। जिला कोषाध्यक्ष गिर्राज पंकज, जिला संगठन मंत्री गिरधारीलाल बगली आदि ने भी विचार व्यक्त किए। सदस्यता फार्म भी भरवाए गए।
गिरिराज पंकज बने एबीडीएम बारां ब्लॉक के अध्यक्ष
ram