ग्रेनाइट माइंस पर्यावरण एनओसी जारी करने से पूर्व उपखंड अधिकारी ने की जनसुनवाई

ram
आलनियावास . पंचायत क्षेत्र के सूरजगढ़ कस्बे की राजकीय स्कूल में शुक्रवार को रियांबड़ी उपखंड अधिकारी गौरी शंकर शर्मा की मौजूदगी में सुवालाल पुत्र रामनिवास श्रीमती सरोज कंवर पत्नी जोरावरसिंह के नाम से आवंटित ग्रेनाइट माइन्स को लेकर पर्यावरण एनओसी जारी करने से पूर्व आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्रेनाइट स्टोन माइनिंग कलेक्टर प्रोजेक्ट को लेकर पर्यावरण मंत्रालय के निर्देशन पर माइनिंग प्लान के साथ पर्यावरण एवं भौतिक स्थिति उत्पादन क्षमता व आवंटित ग्रेनाइट एरिया के बारे में प्रदर्शन कर लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाई। राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल नागौर से सविता चौधरी ने माइनिंग के साथ पर्यावरण पर कोई प्रतिकूल असर ना हो इसके लिए लीज होल्डर को नियमों के तहत पाबंद करते हुए आमजन को विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई गई इस दौरान सरस डेयरी के अध्यक्ष जीवनराम धायल ने कहा कि ग्रेनाइट लीजो से स्थानीय लोगों को अत्यधिक रोजगार मिले ब्रह्मदेव शर्मा ने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत क्षेत्र मे माइनिंग होती है। तो पर्यावरण सुरक्षा के लिए पंचायत क्षेत्र में वृक्षारोपण होना चाहिए कार्यक्रम के दौरान तेजराज गोड सहायक पर्यावरण अभियंता हेमंत कुमार कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता हल्का पटवारी रामनिवास बोरानिया समाज सेवी सुरेंद्र धायल उप सरपंच उमरावअली संस्था प्रधान रफीक मोहम्मद रामलाल जाखड़ स्वरूप धायल मोतीराम वैष्णव धर्माराम मेघवाल श्यामलाल जाखड़ इस्माइल ठेकेदार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *