चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग पर छात्रों ने बनाया मॉडल।

ram
जायल – चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कठौती के कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने विद्यालय में चंद्रयान-3 का मॉडल बनाकर बच्चों के सामने प्रदर्शित किया इसके साथ ही कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण एवं लैंडिंग की प्रक्रिया को मॉडल के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया । इस दौरान प्रभारी अध्यापिका लीला डिडेल ने चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग से भारत को होने वाले फायदे के बारे में बताया । इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने इसरो के समस्त वैज्ञानिकों का धन्यवाद प्रकट किया एवं ऐसे ही आगे सफलता प्राप्त करने की कामना की ।  विद्यालय प्रधानाचार्य भवानी शंकर शर्मा, बसन्ती लोमरोड़, हुक्मीचन्द कड़वासरा, हरि सिंह, बृजेंद्र डूकिया, अजीतपाल मीणा, जाकिर हुसैन छींपा , कविता माली, चंपालाल नवल, भूराराम जाट, रघुवीर थालौड़, विमल स्वामी,राकेश मेघवाल, भागीरथ झींझा, सरिता सिंवर, सुनीता आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *