चंद्रयान 3 के सफलतापूर्वक कामयाब होने पर ख़्वाजा साहब की दरगाह में खादिमो द्वारा   मखमली चादर व फूल पेश किए गए 

ram
अजमेर. विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खादिमों की ओर से चंद्रयान 3 के सफल होने पर मखमली चादर पेश किए गए । खादिमों द्वारा चंद्रयान 3 के चांद पर पहुंचने की खुशी में  देश के वैज्ञानिकों की कामयाबी के लिए दुआएं माँगी गई ।
सोने से जड़े ‘चंद्रयान-3’ के लैंडर मॉड्यूल ‘विक्रम’ ने बुधवार (23 अगस्त) की शाम 6 बजे के आसपास चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित और सॉफ्ट लैंडिंग कर इतिहास रच दिया और भारत का नाम दुनियाभर में रौशन कर दिया इसी खुशी में ख़्वाजा साहब की दरगाह शरीफ के खादिमो की संस्था अंजुमन कमेटी के सदस्य सैयद गफ्फार हुसैन काजमी चिश्ती के नेतृत्व में खादिम समुदाय की और से मख़मल चादर व अक़ीदत के फूल पेश किए  ।
चादर का  जुलूस अंजुमन कमेटी से शुरू हुआ और पायेती दरवाजे से होते हुए गरीब नवाज की मज़ार शरीफ़ में चादर पेश की गई । इस ख़ास मौक़े पर सैयद गफ्फार हुसैन काज़मी , सैयद असलम हुसैन, हाजी सैयद बदरे मुस्तफा ,सैयद फजले हसन चिश्ती ,सैयद अल्तमश संजरी ,सैयद अहतेशाम अहमद चिश्ती , सैयद ताहिर चिश्ती बन्ना , सैयद शाहिद हाशमी , सैयद महरान कप्तान , सैयद नायाब हाशमी , सैयद शोएब चिश्ती आदि मौजूद थे ।
खादिमो की संस्था अंजुमन कमेटी के सदस्य सैयद असलम हुसैन चिश्ती ने बताया कि हमारे वैज्ञानिक कौन है चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक चांद पर उतारा उसकी खुशी में आज खादिमों की ओर से दरगाह में चादर पेश कर दुआ की गई ।
चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ के साथ ही भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है
अंजुमन कमेटी के सदस्य ने सैयद अहतेशाम अहमद चिश्ती ने कहा कि  कल हमारे वैज्ञानिको ने भारत देश का नाम विश्व में रोशनी किया है इससे बड़ी खुशी और क्या होगी चांद पर चंद्रयान 3 को पहुंचा  दिया ।
चंद्र सतह पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करने के मामले में भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है. इससे पहले अमेरिका, पूर्ववर्ती सोवियत संघ और चीन अपने अंतरिक्ष यानों की चंद्र सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *